Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस गश्त की खुली पोल चौकी से चंद कदमो की दूरी पर...

पुलिस गश्त की खुली पोल चौकी से चंद कदमो की दूरी पर चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर चोरी

मुन्ना सिंह/बाराबंकी : सरायगोपी पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर स्थित स्वामी दयाल इण्टर कालेज की चहारदीवारी से सटी हुई एक पुस्तक भंडार की गुमटी में चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। चोरों ने दुकान में रखी आवश्यक सामग्री और समोसा बनाने के लिए रखा एक टीना रिफाइंड का तेल साफ कर दिया ।चोरी की इस घटना को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है सराय गोपी चौकी की पुलिस रात्रि में गस्त के बजाय खर्राटा भरती रहती है और चोर चोरी की घटना को अंज़ाम दे देते हैं। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि सराय गोपी पुलिस चौकी का एक सिपाही अंकित पाल जो कि लकड़ी कटान से लेकर वाहन चेकिंग के बहाने राहगीरों से अवैध वसूली करता रहता है जिससे क्षेत्र की जनता उक्त सिपाही से त्रस्त है। सिपाही अंकित पाल सराय गोपी चौकी पर लगभग दो वर्ष से तैनात है जिसके कारण क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं से लेकर खनन माफियाओं से अपनी पैठ बनाये हुए हैं और अबैध धन उगाही करते रहते हैं इनके इस कृत्य से चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय भी असंतुष्ट रहते है।

चोरी की इस बारदात पर गौर करें तो पुलिस चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित है जहां स्कूल भी है यदि पुलिस गश्त करती तो चोरी की यह बारदात नहीं होती। चोरी की घटना की सूचना शनिवार को सुबह मोहन लाल ने दी तो मौके पर पहुंचकर चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सटर का ताला तोड़कर फरार हुए चोर। स्वामी दयाल इण्टर कॉलेज के सामने एक मोबाइल की दुकान मे चोरों ने सटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंज़ाम देना चाहा लेकिन मोबाइल की दुकान में वे कामयाब नही हुए और फरार हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments