छुट्टा मवेशियों के आतंक से किसान परेशान ! जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह
- छुट्टा मवेशियों के हमले से किसान,राहगीर आए दिन होते रहते हैं दुर्घटना का शिकार
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के साथ ही क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की बाढ़ सी आ गई है, जिनके आतंक से किसान परेशान हैं। आलम यह है कि किसान दिन-भर खेतों में खून पसीना बहाते है और रात में रतजगा करके फसलों की रखवाली करते है। चौबीसों घण्टे खेतों की रखवाली करने के बावजूद छुट्टा मवेशियों से फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। आलम यह है कि देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान को गर्मी,जाड़ा और बरसात तीनों मौसम में अपनी जान की परवाह किए बगैर विषैले जीव जंतुओं के बीच खेतों, सड़कों और नहरों के किनारे जमीन पर लेट कर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। पीड़ित किसानों की माने तो सूबे की सरकार में सबसे ज्यादा बुरी हालत किसानों की है। छुट्टा मवेशियों के आतंक के चलते किसान ना तो ठीक तरह से खा पाता है और ना घर में रुक कर चैन की नींद सो पाते है।
आलम है कि थोड़ी देर के लिए यदि किसान खेतों की रखवाली छोड़कर खेत से घर खाना खाने चले जाते हैं तो छुटा मवेशी झुंड के झुंड खेतों में जाकर फसल को चौपट कर डालते हैं। छुट्टा मवेशियों से किसान ही नहीं क्षेत्र के ग्रामीण भी परेशान हैं जिनके हमले से आए दिन ग्रामीण, राहगीर एवं किसान दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। भले ही अधिकारियों की नजर में किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात मिल गई हो किंतु अधिकारियों की लचर कार्यशैली से आई छुट्टा मवेशियों की बाढ़ से राह चलना और फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। नगर पंचायत शिवगढ़ के अधिशासी अधिकारी राम आशीष ने बताया कि शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नं. 2 अजीत खेड़ा में नगर पंचायत द्वारा गौशाला बनाई जानी है। किन्तु अभी तक शासन से धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, डिमांड भेजी गई है जैसे ही धनराशि प्राप्त होगी गौशाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।