Farmers worried due to lack of water in canals.

नहरो मे पानी न आने से किसान परेशान।

नसीराबाद रायबरेली :  धान रोपाई का सीजन चरम पर चल रहा है। इस दौरान क्षेत्र की नहरें सूखी पड़ी है। जिससे किसान परेशान है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर नहरो में पानी छोड़ने जाने की मांग की है।नहरों में पानी न आने से किसानों को धान रोपाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान निजी व किराए के समर्सेबल से धान की रोपाई करने को विवश है। जबकि सिंचाई विभाग जिले में नहरों का जाल बिछा होने का दावा कर रहा है। किसानों का आरोप है कि खेती-बाड़ी के समय नहर अक्सर दगा देता है। जिसके चलते किसानों को मजबूरन महंगे रेट के डीजल पर सिंचाई करना पड़ रहा है।नसीराबाद, मऊ,रहीमगंज, विजौली, पदुमपुर, बारा , ननौती व मंगापुर आदि अल्पिकाएं सूखी पड़ी हुई हैं। भीषण गर्मी और पानी की उपलब्धता के चलते नहरों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। उक्त क्षेत्र में अधिकांश किसान नहर के भरोसे खेती करते हैं। नहरों में पानी न आने से धान रोपाई समेत कई फसलें तबाह हो रही है।धान की रोपाई का समय आ गया है।
नहरों में पानी न आने से क्षेत्र के सैकड़ों तालाबों व पोखरो में पानी नहीं भरा गया है, जिससे पशु, पक्षी व अन्य जानवर बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत छुट्टा जानवरों को हो रही है। काफी जानवर पानी बिना मर रहे हैं। किसान रामनेवाज,शिवशंकर,रोहित कुमार,राकेश कुमार,कमलेश कुमार,प्रमोद कुमार,राम भरोसे,जगमोहन,राम प्रतीत, समेत सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से माइनरों में शीघ्र पानी छोड़वाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *