छुट्टा मवेशियों से परेशान किसानों ने बीडीओ से की छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के कुम्हरावां,बदावर और सराय छात्रधारी ग्राम पंचायत के किसानों ने छुट्टा मवेशियों से तंग आकर बृहस्पतिवार को संयुक्त रुप से शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार को प्रार्थना पत्र देकर छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है।
कुम्हरावां निवासी शुभम शुक्ला, चंद्रशेखर, पदुमपुर निवासी संतोष सिंह, बदावर निवासी रामअचल सहित किसानों का कहना है कि कुम्हरावां और बदावर ग्राम पंचायत में भारी तादात में छुट्टा मवेशी घूमते रहते हैं जिससे फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। दिन रात खेतों की रखवाली करने के बाद भी छुट्टा मवेशियों से फसल नहीं बच पा रही है।
पीड़ित किसानों ने शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी से तत्काल प्रभाव से छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि यदि छुट्टा मवेशियों से निजात नहीं दिलाई गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। खण्ड विकास अधिकारी शिवकुमार ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बछरावां विकास खण्ड में बन रही गौशाला 4 दिन बाद शुरू होने वाली है, 4 दिन बाद छुट्टा मवेशियों को उसी गौशाला में भेज कर किसानों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सैनिक राज किशोर बाजपेई,लव-कुश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी