किसानों ने मिलकर की 4 किमी.पोखरा माइनर की सफाई
नाराज किसानों ने किया सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
शिवगढ़,रायबरेली : सिंचाई विभाग शारदा सहायक हैदरगढ़ खण्ड 28 की लापरवाही से पोखरा माइनर में हेड़ से टेल तक पानी न पहुंचने से नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा 3 दर्जन से अधिक किसानों ने मिलकर 4 किलोमीटर पोखरा माइनर की सफाई की। रविवार को कृषक राजकुमार बाजपेई, राजाराम यादव, रामकिशोर रावत, राम अभिलाष रावत, आशीष सिंह भदौरिया, गंगादीन रावत, धीरज तिवारी, रामफेर लोधी, बैजनाथ प्रजापति, मनोज मौर्य, बिंद्रा प्रसाद, राजकुमार मिश्रा, संतराम यादव सहित किसानों ने बताया कि पोखरा माइनर की सफाई न होने से पिछले 1 साल से खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। किसी तरह इंजन के पानी से धान की रोपाई की तो अब सिंचाई के अभाव में धान की फसल सूख रही है। अपनी जीविका को बचाने के लिए रविवार को दहिगवां ग्राम पंचायत के तीन दर्जन से अधिक किसानों ने मिलकर बेरवा गांव से थरि तक 4 किलोमीटर पोखरा माइनर की सफाई की। विदित हो कि पोखरा माइनर में पानी की जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी थी जिसको लेकर नाराज किसानों ने बीती 17 जुलाई को सिंचाई विभाग हैदरगढ़ खण्ड 28 के विरोध में प्रदर्शन करते हुए माइनर की सफाई की मांग थी। किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने लेबरों से झाड़ियां कटवाने का आश्वासन भी दिया था किन्तु झाड़ियां नहीं कटाई गई जिसके चलते खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा था।
पोखरा माइनर की कुल लम्बाई 6 किमी.से अधिक है बजट न होने के चलते पिछले वर्ष 2023-24 में फुल लेंथ माइनर की सफाई नहीं हो पाई थी सिर्फ 4.5 किमी.में ही सफाई कराई गई थी। माइनर के हेड़ में सिल्ट जमा हो गई थी इसलिए बीते जुलाई माह में जेसीबी से 1500 मी.माइनर की सफाई कराई गई थी। बाकी माइनर में लेबर डालकर झाड़ियों की सफाई कराई गई थी,पानी हेड से टेल तक पहुंच रहा था ! किसान क्यों माइनर की सफाई कर रहे हैं इसकी जानकारी नही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी