raebareli news

किसान दिवस का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली: उप कृषि निदेशक रायबरेली की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर सभागार जनपद रायबरेली में बुधवार को किसान बैठक दिवस आयोजन किया गया। किसान दिवस में उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में बताया कि आगामी किस्ते उन्हीं किसानों को प्राप्त होगी जिनका ई-केवाईसी, भूलेख अंकन, आधार व बैंक खाते की सीडिंग पूर्ण होगी। साथ ही अपील की गयी कि किसानों द्वारा उक्त प्रक्रिया पूर्ण करा ली जाये। इसके लिये किसान भाई विकास खण्ड के बीज भण्डार अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा किसान भाईयो को एफ0पी0ओ0 का गठन, उद्देश्य व कार्य, कृषि यंत्रों, प्रधानमंत्री फसल योजना, सोलर पम्प एवं मिलेट्स तथा दलहन व तिलहन के बीजों एवं मिनीकिट की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गयी।
किसानों द्वारा कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर दिये जाने वाले अनुदान, डीबीटी की धनराशि व उर्वरक की उपलब्धता के बारे मे जानकारी करने पर उन्हें बताया गया कि धान बीज का वितरण हो चुका है. अनुदान की धनराशि शीघ्र ही किसानों के खाते में भेजी जाएगी तथा जनपद में उर्वरको की पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है तथा जनपद में उर्वरको की कोई कमी नहीं है तथा श्री अन्न जैसे कोदो, सावा, मडवा, ज्वार, बाजरा के मिनीकोट निःशुल्क उपलब्ध है जिसको इच्छुक किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।
किसान दिवस में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली द्वारा पशु पालन विभाग, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड रायबरेली जनपद नहरों में पानी की उपलब्धता, उद्यान विभाग के निरीक्षक द्वारा उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं तथा मत्स्य निरीक्षक द्वारा मत्स्य विभाग में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना व अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड द्वारा अपने विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग के द्वारा कृषकों की विद्युत से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। उपस्थिति अधिकारियों द्वारा किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक द्वारा कृषक भाईयो को खेती से सम्बन्धित जानकरी प्रदान की गयी तथा उप कृषि निदेशक व अन्य अधिकारियों द्वारा किसानों को भी श्री अन्न के मिनीकिट बीजों का वितरण किया गया। अंत में धन्यवाद देकर उक्त किसान दिवस का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *