मेंड़ से गिरकर जख्मी हुए कृषक की मौत ! मचा कोहराम
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दुर्गा खेड़ा मजरे बैंती में मेंड़ से गिरकर जख्मी हुए कृषक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक दुर्गा खेड़ा मजरे बैंती के रहने वाले 60 वर्षीय कृषक गुरुप्रसाद पुत्र माता प्रसाद बीते मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खेत से घर जा रहे थे तभी मेंड से फिसल कर गिरने से जख्मी हो गए थे। जिन्हें परिजनों ने पहले हैदरगढ़ स्थित निजी अस्पताल में दिखाया उसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ स्थित निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला स्तर के लिए रेफर कर दिया था। जिसे परिजन राजधानी लखनऊ स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गए थे। जहां हालत में सुधार न होता देख डाक्टरों ने गुरुप्रसाद को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिन्हें परिजन शनिवार की शाम घर लेकर चले आए थे। परिजन पैसों की व्यवस्था करके उसे रविवार को मेडिकल कालेज के लिए ले जाने वाले थे किन्तु रात में उसकी मौत हो गई। जिसकी मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कृषक की मौत से उसकी पत्नी रामरती, बेटे श्यामू, बहू उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है। कृषक की मौत की सूचना पर उसके घर पहुंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केतार पासी ने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। परिजनों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में हड्डियों में फैक्चर पाया गया है।