Farmer dies due to lightning in Gumawa

गुमावा में आकाशीय बिजली से किसान की मौत

शिवगढ़,रायबरेली :  थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत पूरे मदा मजरे गुमावा में बुधवार को सायंकाल शारदा सहायक नहर के पास जानवर चला रहे कृषक राममिलन उम्र 35 वर्ष के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने कृषक की हृदय विदारक मौत हो गई, पास में मावेशी चरा रहे ग्रामीण जब उसके पास पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी। राममिलन की मौत से मूक दिव्यांग पत्नी अनीता, बड़े बेटे सूरज उम्र 15 वर्ष, बेटे आशीष, अरविंद, बेटी प्रतिभा का रो – रोकर बुराहाल है। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि सूचना मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

चार बच्चों के सर से उड़ गया पिता का साया

राममिलन की आकाशीय बिजली से मौत होने से उसके तीन बेटों, एक बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक की मूक दिव्यांग पत्नी अनीता देवी के सिर पर आ गयी है।

 

आकाशीय बिजली से बैंक के टावर की लाइट क्षतिग्रस्त

लाही बॉर्डर गुमावां स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा नेरथुआ की छत पर आकाशीय बिजली गिरने से छत के ऊपर लगे टावर की लाइट टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई है, ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है पास में रह रही वृद्ध महिला सत्यभामा बाल बाल बच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *