दरोगा व सिपाही की धमकी के बाद किसान की मौत
राही (रायबरेली) : भदोखर थाना क्षेत्र के बेलाखारा गांव के रहने वाले एक किसान की सोमवार रात मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजन व ग्रामीण दरोगा व सिपाही की धमकी के बाद किसान की मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस कर्मियों पर 10 हजार रुपये न देने पर जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया।
किसान की मौत को लेकर एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन होता रहा। भाजपा नेता ने भी पहुंचकर पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि पुलिस की ज्यादती के चलते किसान की जान गई। सीओ सदर अमित सिंह ने परिजनों व लोगों के बयान दर्ज किए और जांच बाद प्रकरण में कार्रवाई करने की बात कही। मृतक किसान की पत्नी ने दरोगा व सिपाही के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, बेलाखारा गांव निवासी रमेश कुमार (52) की रात करीब 11 बजे अचानक मौत हो गई। रमेश की मौत से सुबह परिजन व ग्रामीण आक्रोश जताते हुए पुलिस के खिलाफ हंगामा करने लगे। गांव की जगदेई ने बताया कि 28 जुलाई को पड़ोसियों ने उसके देवर के साथ मारपीट की थी। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया। उल्टा देवर को ही थाने पर बैठाए रखा। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।
सोमवार शाम भदोखर थाने में तैनात एक दरोगा व सिपाही घर आए। देवर शिवकेश के बारे में जानकारी ली। देवर अस्पताल इलाज कराने गए थे। घर पर उनके पति रमेश थे। दरोगा व सिपाही ने उनके पति को धमकी दी कि 10 हजार रुपये दो, वरना जेल भेज देंगे। इससे उनके पति घबरा गए और रात में ही उनकी मौत हो गई।
किसान की मौत की सूचना पर भाजपा नेता अनीता श्रीवास्तव मौके पर पहुंची। बताया कि पुलिस उल्टा परिजनों पर दबाव बना रही है। शव का पोस्टमार्टम नहीं करा रही थी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुई। बवाल बढ़ने पर सीओ सदर अमित सिंह ने पहुंचकर प्रकरण की जांच कराने का भरोसा देते हुए लोगों को शांत कराया।
थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि दरोगा व सिपाही पीड़ित परिवार के बयान लेने गए थे। किसी को धमकाया नहीं था।
थम नहीं रहे अपनों के आंसू
किसान रमेश की मौत से परिजनों के आंसूू नहीं थम रहे हैं। पत्नी जगदेई का कहना है कि सब ठीकठाक चल रहा था। दरोगा व सिपाही की धमकी के बाद उनका सुहाग छिन गया है। सिपाही आरोपी पक्ष का पक्ष ले रहा था। सिपाही के कहने पर दरोगा ने भी पति को जेल भेजने की धमकी दी थी। पति घबराए हुए थे। इसी वजह से उनकी मौत हुई |
दरोगा व सिपाही बेलाखारा गांव रमेश के घर आधार कार्ड लेने व बयान दर्ज करने गए थे। पूछताछ में दरोगा व सिपाही ने पीड़ित पक्ष को धमकाने की बात से इंकार किया है। तहरीर की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किसान की मौत की सही वजह सामने आएगी। हार्टअटैक के चलते किसान की मौत होने की आशंका है।