प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में विदाई समारोह सम्पन्न
- बीडीओ ने छात्र-छात्राओं को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
अंगद राही /शिवगढ़ (रायबरेली) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुवा में कक्षा 5 के छात्र-छात्राओं का विदाई सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी। खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है जिसका श्रेय शिक्षक- शिक्षिकाओं, ग्राम प्रधान रतीपाल रावत व अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं को जाता है। उन्होंने कहाकि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है। जिन छात्रों ने कक्षा 5 पास किया है वे आगे चलकर जरूर कुछ न कुछ बनेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति लगन और प्रतिभा देखने को मिली है जिसके लिए छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। अच्छी शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने विद्यालय स्टाफ के साथ ही ग्राम प्रधान के प्रति आभार प्रकट किया। प्रधान रतीपाल रावत ने कहा कि उनका सपना है कि ग्राम पंचायत में जन्मा हर एक बच्चा गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करें, जिसको लेकर वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अंजली वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह, सहायक अध्यापक विजय सिंह, पूनम तिवारी आदि मौजूद रही।