कबिरादान बाबा के मेले की तैयारियों को लेकर मेला कमेटी की बैठक सम्पन्न
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती स्थित कबिरादान मन्दिर में शीतलाष्टमी के दिन होली के आठव को होने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को रविवार की शाम मन्दिर प्रांगण में मेला कमेटी की बैठक सम्पन्न। मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मेला एक का नहीं, सबका है, कबीरादान बाबा एक के नही, सबके हैं। इसलिए हर साल की तरह जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस कार्य में पूरी तन्मयता से लग जाए, ताकि मेले को और अधिक भव्य बनाया जा सके।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 23 मार्च को विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीरामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ होगा। और 24 मार्च को दिन में मेला, रामलीला और भण्ड़ारे का आयोजन किया जाएगा, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं मेले के तीसरे दिन 25 दिसम्बर को दिन में मेला, रात में नौटंकी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले दुकानदारों को नि:शुल्क प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी दुकानदार से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी सभी से मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कमल किशोर रावत, शिवराज रावत, जगजीवन मौर्य, सुन्दर यादव, शिवकुमार यादव, राम सुमिरन, रामकिशोर, लक्ष्मी प्रसाद, बुधई आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी