खरखीखेड़ा-केरांव सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए एस्टीमेट गठन का कार्य शुरू
सड़क की लम्बाई-चौड़ाई नपने से ग्रामीणों में खुशी की लहर
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओसाह के खरखी खेड़ा, गंगागंज, नेवाजी खेड़ा, पुरबिहा,केरांव के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। खरगी खेड़ा से केरांव तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने के लिए पीडब्लूडी विभाग ने स्टीमेट गठन का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब हो कि खरगीखेड़ा मजरे ओसाह के रहने वाले राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज की अपील ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय ने तिलेण्डा हलोर सम्पर्क के खरगी खेड़ा मोड़ से नेवाजी खेड़ा होते हुए शिवगढ़- महराजगंज पक्के मार्ग तक निर्माण कार्य कराये जाने तथा ग्राम पंचायत ओसाह अन्तर्गत 100 बेड़ वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने की याचिका उठाई थी। पीडब्लूडी विभाग ने तिलेण्ड़ा हलोर सम्पर्क मार्ग से जुड़े खरगीखेड़ा मोड़ से केरांव 3 किलोमीटर लम्बे सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने के लिए एस्टीमेट गठन शुरु कर दिया है। एस्टीमेट गठित किए जाने के बाद पीडब्लूडी विभाग स्वीकृति के लिए शासन को एस्टीमेट भेजेगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पीडब्लूडी विभाग द्वारा गांव के बाहर पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा वहीं गांव के अन्दर आबादी में सीसी रोड एवं पक्की नालियों का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को शायंकाल अधिकारियों को सड़क की लम्बाई चौड़ाई नापते देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पीडब्लूडी विभाग के जेई आलोक चौधरी ने बताया कि खरखीखेड़ा से केरांव तक 3 किलोमीटर लम्बे सम्पर्क के निर्माण के लिए एस्टीमेट गठित किया जा रहा है। ओसाह प्रधान मनोज त्रिवेदी का कहना है कि इस सम्पर्क का निर्माण होने से खरगी खेड़ा, गंगागंज, नेवाजी खेड़ा, पुरबिया,केरांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी