ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति रायबरेली की बैठक में पेंशनर्स का हुआ सम्मान, धर्मराज सहित कई वरिष्ठों को मिली सराहना
रायबरेली। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति रायबरेली की मासिक बैठक दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को रामा कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जे.पी. त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन जिला सचिव हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने किया।
सभा की शुरुआत सर्वसम्मति से वी.के. शुक्ला को आज का सभापति मनोनीत कर की गई। बैठक में दिल्ली में 13 अक्टूबर को हुई समिति की राष्ट्रीय बैठक पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान रामानंद द्विवेदी ने हायर पेंशन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
बैठक में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी — राजीव संतोषी, आर.बी. वर्मा, जग राम वर्मा, आर.के. पटेल, विश्वनाथ गांधी, गंगा कृष्ण दिवाकर, जय शंकर सिंह, सुरेश शुक्ला, के.के. शुक्ला, शिव नारायण सोनकर, कन्हैया लाल सोनकर, रज्जनलाल सोनकर, ओंकार सिंह सहित लगभग 40 पेंशनर्स उपस्थित रहे।
रायबरेली रोडवेज कर्मचारी धर्मराज को लखनऊ ईपीएफओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन में सक्रिय योगदान के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उनके इस योगदान की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसी क्रम में अमेठी जिला अध्यक्ष जानकी प्रसाद श्रीवास्तव, राम शिरोमणि पांडेय, मो. श्वाले तथा दर्शन प्रसाद को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.एस. तिवारी ने मोबाइल के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती और पेंशनरों की एकजुटता पर बल दिया। बैठक में कई विभागों के पेंशनर्स ने भाग लिया और अंत में अध्यक्षीय भाषण के साथ सभा का समापन हुआ।











