वाह रे बिजली विभाग ईमानदारो की खैर नहीं बेईमानों से बैर नही
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
परसदेपुर रायबरेली।वाह रे बिजली विभाग। ईमानदारों की खैर नहीं, बेइमानों से बैर नहीं।कटिया लगा लीजिए, कोई बिल नहीं देना होगा, सिर्फ सुविधा शुल्क पड़ेगी।
परसदेपुर व छतोह फीडर में लगे बिजली कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की चिंता बिल्कुल नहीं है।उनको चिंता है तो सिर्फ कमाऊं कटिया धारियों व बिजली चोरों की है। उपभोक्ताओं के लिए कोई भी सुबिधा बिभाग की तरफ से नहीं है।दिन दूना रात चौगुना बिल देना पड़ रहा है , बिजली सप्लाई तो राम भरोसे ही है।
कहने को तो सरकार 18घण्टे बिजली देने का दम भर रही है।
बिजली नाम मात्र को मिल रही है।राम लखन, श्याम लाल, भवानी भीख, नन्हे लाल, रामकृष्ण,राम कुमार आदि लोगों का कहना है कि पूरा विभाग जनता को लूटने में जुटा हुआ है। बिजली सप्लाई की कोई गारंटी नहीं है। बिना मीटर लगाए ही मीटर रीडिंग की जा रही है। इससे बड़ा मखौल उपभोक्ताओं के साथ और क्या हो सकता है। कागज पर मीटर चल रहा है, मौके पर लगा नहीं है।
मीटर रीडर जाकर अनाप सनाप बिल बना दिया है।सुबिधा शुल्क जिससे पा रहे हैं,वह चाहे कटिया ही क्यों न लगा ये कोई एतराज़ नहीं है।बिभाग और उपभोक्ता दोनों को बिशेष कर संबिदा कर्मचारी चूना लगा रहे हैं।यस डी ओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सब राजकाज है, तुम लोग अपनी देखो दूसरे के चक्कर में न पड़ो।











