छतोंह विकास खंड की आठ साधन सहकारी समितियों के अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध हुआ संपन्न
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
परसदेपुर रायबरेली।छतोह विकास खण्ड की आठ साधन सहकारी समितियों के अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
साधन सहकारी समिति बेवल से अध्यक्ष पद हेतु बिन्देश्वरी प्रसाद तिवारी,छतोह से राम मिलन मौर्य,बारा नंबर वन से चन्दा सिंह,कांटा भेलिया हाजीपुर से सरला देवी, कासिम पुर से शिवराजी नसीराबाद से राम प्रसाद बैश्य, परैया नमकसार से जगदीश नारायण उपाध्याय व जायस नम्बर दो से राजा राम सोनी उक्त समितियों से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई और लोगों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया।











