आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश देता है ईद का त्यौहार : केतार पासी

 रायबरेली। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं शिवगढ़ द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केतार पासी ने ईद के त्योहार में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती, शिवली,देहली, कुम्भी, भवानीगढ़ सहित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर एक दूसरे के गले लग कर ईद की दिली मुबारकबाद दी।उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां अनेकता में एकता है। ईद का त्यौहार हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है, यह त्यौहार आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहाकि भारत ही एक ऐसा देश है जहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी आपस में हिल मिलकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक अथवा रंग रूप से भिन्नता हो सकती हैं किंतु सभी एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। आपस में हिलमिल त्योहार मनाने से जहां विश्व बंधुत्व की भावना उत्पन्न होती है तो वहीं त्योहारों में सभी मजहबों के लोगों का व्यापारिक रूप से लाभ होता है। हमेशा त्योहारों के आने पर बाजारों में रौनक बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *