सरकार के लाख जतन के बाद भी नही सुधर रही परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था
रायबरेली। सरकार के लाख जतन के बाद भी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है। करवा चौथ के दिन जहां महिला अध्यापक छुट्टी पर रही तो वहीं दर्जनों विद्यालयों में पुरुष अध्यापक नदारद रहे,विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या बेहद कम रही। नवागंतुक खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कहाकि विद्यालय में आने वाले अध्यापकों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि शिवगढ क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है जहां सरकार प्राइवेट विद्यालयों की भांति शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। अध्यापकों को प्रशिक्षण में सदाचार का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। लेकिन गुरुवार को शिवगढ़ के परिषदीय विद्यालयो में इससे इतर शिक्षा व्यवस्था देखने को मिली। समय 2 बजकर 20 मिनट पर कम्पोजिट विद्यालय कुम्भी में कुल 327 छात्र-छात्राओं में से मात्र 65 छात्र ही मौजूद रहे। समय 2 बजकर 40 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय तरौजा में कुल 105 छात्र- छात्राओं में से 47 छात्र ही मौजूद रहे। सहायक अध्यापक राजेश श्रीवास्तव मौजूद नही रहे। इस बारे में जब वहां पर मौजूद प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह आए थे अभिभावकों से सम्पर्क करने गये हैं। यही हाल अधिकतर विद्यालयों का रहा। इस बारे में जब नवागन्तुक खण्ड शिक्षाधिकारी गौतम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज ही हमने कार्यभार ग्रहण किया है जांच कर विद्यालय न आने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी