शिक्षा वह कुंजी है जिससे विकास के सारे रास्ते खुल जाते हैं : बीडीओ
रिपोर्ट – अंगद राही
- शिक्षा उतनी ही जरूरी है जितना जीने के लिए प्राणवायु : रतीपाल रावत
- प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुआ में मेधावी छात्र सम्मान एवं विदाई समारोह सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुआ में मेधावी छात्र सम्मान एवं विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रायपुर नेरुआ में ग्राम प्रधान रतीपाल रावत, प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह की अगुवाई में विद्यालय में मेधावी छात्र सम्मान एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान अर्जित करने वाले सभी कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मडल, सिल्वर मेडल,ब्रोंज मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
वहीं ग्राम प्रधान द्वारा रतीपाल रावत व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हिमांशी सिंह ने संयुक्त रुप से खण्ड विकास अधिकारी व संकुल प्रभारी विजय मिश्रा, शिक्षक गयेन्दु सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने मेधावी एवं प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जिससे विकास के सारे रास्ते खुल जाते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बेटे और बेटियों की शिक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव ना करें। बच्चों को नियमित विद्यालय अवश्य भेजें क्योंकि मुसीबत के समय दुनिया के सारे खजाने तो खाली हो सकते हैं किंतु ग्रहण की गई शिक्षा कम नहीं पड़ेगी।
शिक्षा दुनिया के सारे भेदभाव मिटाकर व्यक्ति को समाज में सम्मानजनक स्थान एवं आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करती है। वहीं ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने कहा कि शिक्षा उतनी ही जरूरी है जितना जीने के लिए प्राणवायु। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, इसे जो पीता है वह सिंह की तरह दहाड़ने लगता है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज शर्मा, सतीश कुमार,सहायक अध्यापक बबीता सिंह, दिग्विजय सिंह, शिक्षामित्र दशाराम, दुर्गेश सिंह, युवा भाजपा नेता विजय रावत, पूर्व प्रधान रामरानी रावत, हरिप्रसाद, चंद्रभान आदि लोग मौजूद रहे।