E-KYC is also necessary for free LPG cylinder on Diwali, get it done soon otherwise subsidy may be stopped.

दीपावली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर के लिए भी E-KYC जरूरी, जल्द कराएं नहीं तो बंद हो सकती है सब्सिडी

यूपी : यूपी की हजारों महिलाओं ने अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जारी गैस कनेक्शन का ई-केवाईसी नहीं कराया है। बिना केवाईसी के इस बार दिवाली पर उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। सिलेंडर की रीफिल पर मिलने वाली 349.50 रुपये की सब्सिडी भी बंद हो सकती है। एलपीजी एसोसिएशन के अध्यक्ष जियाउल हसनैन गुड्डू व सचिव विनोद राना ने बताया कि ई-केवाईसी एजेंसी पर की जा रही है।

संवाद सूत्र, सुलतानपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निर्गत गैस कनेक्शन का लाभ प्राप्त करने वालीं जिले की हजारों महिलाओं ने अभी भी ई-केवाईसी नहीं कराई। बिना इसके इस बार दीपावली पर मुफ्त गैस नहीं मिल सकेगी। ऐसी लाभार्थी महिलाओं को सिलेंडर की रीफिल पर मिलने वाली 349.50 रुपये की सब्सिडी भी बंद हो सकती है।

जिले में एचपी, भारत, इंडेन गैस की 42 एजेंसियां हैं। सभी के चार लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। इनमें से दो लाख 13 हजार उपभोक्ता उज्ज्वला योजना के तहत हैं। एजेंसी संचालकों के आंकड़ों के मुताबिक अब तक मात्र 50 फीसदी लोगों ने ही ई-केवाईसी करवाई है। 50 फीसदी लोग इससे वंचित हैं। ऐसे में अगर जल्द उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो वे कंपनी से मिलने वाली सुविधा से वंचित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *