सफाई कर्मी की लापरवाही से बैंती गांव में बजाबजा रही नालियां
- आक्रोशित ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत को पत्र लिखकर की सफाईकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग।
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में पिछले कई महीने से सफाई कर्मी के न आने से कूड़े कचरे से सनी नालिया बजबजा रही हैं। जिससे उठती दुर्गंध से ग्रामीण संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिसको लेकर आक्रोशित ग्राम पंचायत सदस्यों ने एडीओ पंचायत को पत्र लिखा है। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैंती में सफाई कर्मी तो नियुक्त है किंतु जिम्मेदार अधिकारियों से सेटिंग-गेटिंग के चलते पिछले कई महीने से ग्रामीणों को सफाई करने के दर्शन नहीं हुए हैं।
आलम यह है कि ग्रामीणों को तो छोड़ दीजिए ग्राम पंचायत सदस्य तक अपने गांव में नियुक्त सफाई कर्मी को नहीं पहचानते हैं। जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हैं। संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए घरों के आस-पास साफ सफाई की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की लचर कार्यशैली एवं सफाई कर्मी की लापरवाही से गांव में नालियां बजबजा रही हैं।
नालियों से उड़ती दुर्गंध एवं मच्छरों के पनपने से ग्रामीण विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए बुधवार को ग्राम पंचायत बैंती के ग्राम पंचायत सदस्यों ने सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एडीओ पंचायत को पत्र लिखा है।
और मांग की है कि ग्राम पंचायत बैंती में ऐसे सफाई कर्मी को नियुक्त किया जाए जो नियमित ग्राम पंचायत में आकर नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों की साफ- सफाई कर सके।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी