जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता से घटती जा रही योगाभ्यासियों की संख्या

  • जमीन पर बैठकर, लेटकर योगाभ्यास करने को मजबूर योगाभ्यासी
  • योगाभ्यासियों ने की योगाभ्यास कार्यक्रम स्थल पर नीचे बिछाने की मांग

शिवगढ़,रायबरेली। जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों की उदासीनता के चलते 15 जून से चल रहे योग सप्ताह कार्यक्रम से लोगों का मोहभंग होता जा रहा है। बीती 15 जून से शिवगढ़ ब्लाक परिसर में चल रहे योग सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले लोगों को मजबूरन जमीन पर बैठकर योग करना पड़ रहा है।

योग कार्यक्रम में आने वाले लोगों एवं योग प्रशिक्षका के कहने के बावजूद नीचे बिछाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते योग सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले लोगों संख्या प्रतिदिन घटती जा रही है। गौरतलब हो कि आगामी 21 जून को नवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 21 जून को नवां अंतरराष्ट्रीय योग मनाने के लिए हर घर, आंगन योग थीम रखी गई है। जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। जिसको लेकर जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर बकायदा योग प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है। जो समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर योग सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर का आयोजन अपनी देखरेख में सुनिश्चित कराएंगे। प्रति दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक निर्धारित योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रावधान है।

योग सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले योगाभ्यासियों को अपने घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों को भी योग के प्रति प्रेरित करना है। ताकि भारत का हर नागरिक स्वस्थ्य रहे। 15 जून से 21 जून तक चलने वाले योग सप्ताह कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो जिसको लेकर प्रचार-प्रसार कराने का भी प्रावधान है।

इसके साथ ही योगाभ्यास कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद शिवगढ़ में अधिकारियों, कर्मचारियों की उदासीनता के चलते शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है‌।

शिवगढ़ ब्लाक परिसर में आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले लोगों को जमीन पर बैठकर एवं लेट कर योग करना पड़ रहा है। किसी प्रकार की बिछाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में जहां अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है वहीं योग शिविर में आने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन घटती जा रही है।

इस बाबत जब योग प्रशिक्षिका राज बाला सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह अपने नियत समय पर ब्लॉक परिसर में पहुंच जाती हैं। किंतु योगाभ्यासियों के नीचे बिछाने की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते लोगों की संख्या का प्रतिदिन घटती जा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत भी ब्लॉक के अधिकारियों से की गई है किन्तु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *