सर्वरडाउन होने के चलते खाली हाथ मायूस लौट कार्डधाडरक
शनिवार को सारा दिन डाउन रहा सर्वर : पूर्ति निरीक्षक
शिवगढ़,रायबरेली : सरवर न होने के चलते सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर सुबह से दोपहर 2 तक कार्डधारक बैठे रहे बाद में बाद में बगैर राशन के कार्ड धारकों को मायूस होकर वापस खाली हाथ लौटना पड़ा। ग्राम पंचायत ढोढ़वापुर में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक रामसुमिरन, कंचन, रघुराई, विद्यावती, श्रीकांत, मंसाराम शिवकुमार सहित कार्डधारक बैठे रहे। कोटेदार चन्द्र प्रकाश ने बताया कि सरवर ना होने के चलते करीब एक दर्जन लोगों को ही राशन वितरित किया जा सका। वहीं बेड़ारु कोटेदार रामचन्द्र ने बताया कि सुबह 7 से 11:45 तक रुक-रुक कर ई-पास मशीन चल रही थी। बाद में एकदम से सर्वरडाउन हो गया जिसके चलते राशन लेने आए शेष लोगों को राशन वितरित नहीं किया जा सका। सर्वर डाउन होने के चलते शनिवार को सिर्फ 117 लोगों को ही राशन वितरित किया जा सका। सरवर ना होने के चलते बेड़ारु में बड़ी संख्या में कार्डधारक राशन के इंतजार में बैठे नजर आए जिन्हें बाद में मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। पिण्डौली कोटेदार अमर सिंह ने बताया कि सर्वर डाउन होने के चलते सुबह 7 से दोपहर 12:30 बजे तक 25 कार्ड धारकों को ही राशन वितरित हो सका। बखुदाखुर्द कोटेदार शांति देवी ने बताया कि सिर्फ 15 कार्ड धारकों को ही राशन वितरित हो सका। पूर्ति निरीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को सारा दिन सर्वर डाउन रहा जिसके चलते शनिवार को राशन वितरण का काम काफी धीमी गति से हो पाया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी