Due to negligence of PMGSY department the communication road remained incomplete for one year

पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाई से एक साल से अधूरा पड़ा सम्पर्क मार्ग

बदावर – दरियागंज सम्पर्क मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामीणों में रोष

शिवगढ़,रायबरेली :  प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग व कार्यदाई संस्था की लापरवाही से क्षेत्र का बदावर – दरियावगंज सम्पर्क मार्ग हल्की में जलाशय में तब्दील हो गया है, जिस पर स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर आए दिन गिरकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में पीएमजीएसवाई विभाग के प्रति गहरा रोष प्राप्त है। गौरतलब हो कि क्षेत्र का बदावर- दरियावगंज सम्पर्क मार्ग जो पिछले कई वर्षों से गड्ढों में तब्दील था। लगातार मीडिया द्वारा खबरे प्रकाशित किए जाने के बाद पिछले वर्ष पीडब्लूडी विभाग को 1700 मीटर रोड़ बनाने की स्वीकृत मिली थी। जिसमें 250 मीटर दलदलीय रोड में बोगी एक्सएन और शेष में पीसी होनी थी। पीडब्लूडी विभाग ने मार्च 2023 के अन्तिम सप्ताह में 250 मीटर में बोगी एक्सएन का कार्य भी शुरू कर दिया था। जिसमें जेसीबी मशीन से रोड को खोदवकर बोल्डर, सीमेंट, डस्ट डालकर युद्ध स्तर पर बोगी एक्सएन का कार्य किया जा रहा था तभी पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों ने मौके पर आकर पीडब्लूडी विभाग को रोड बनाने से रोक दिया और स्वीकृत पत्र दिखाते हुए कहा कि इस रोड को बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई विभाग को स्वीकृति प्रदान की है इसलिए यह रोड पीएमजीएसवाई विभाग बनाएगा। जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग ने कार्य वहीं पर ठप करा दिया था। निर्माण कार्य ठप होने के एक वर्ष बाद भी पीएमजीएसवाई विभाग ने इस अधूरे पड़े निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग को न ही बनाया और न ही इसकी सुध लेना मुनासिब समझा। एक वर्ष से अधिक समय से निर्माण कार्य वैसे के वैसे अधूरा पड़ा हुआ है, बारिश में यह सम्पर्क मार्ग जलाशय में तब्दील हो गया है। जिसके चलते कसना , दरियावगंज,रीवां जाने के लिए राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर आए दिन इस जल भराव में गिरकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।

कार्यदाई संस्था एक बड़ी कम्पनी है, जिसका कई जिलों में कार्य चल रहा है। इस सम्पर्क मार्ग के निर्माण में कारदाई संस्था की धीमी प्रगति के चलते बान्ड टर्मिनेटेड के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *