डीएम साहब देखिए चक मार्ग पर दबंग कर रहे हैं कब्जा, दिखा रहे दबंगई

  • चुनाव के समय गुंडा, हिस्ट्री शीटर मचा रहा आतंक , पहले भी पुलिस ने किया है गुंडा एक्ट की कार्यवाही,कोठी थाना क्षेत्र में इरशाद उर्फ पुंडुम नाम का गुंडा मचा रहा कोहरा

मुन्ना सिंह /बाराबंकी :- जनपद में अगर भूमाफियाओं की बात किया जाए तो भू माफिया लगातार सक्रिय है, सरकारी भूमियों पर कब्जा करते हुए लगातार दबंगई कर रहे हैं , ताजा मामला एक बार फिर कोठी कस्बे में देखने को मिला जहां पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम पंचायत कोठी में चक मार्ग गाटा संख्या 192 की पैमाइश राजस्व निरीक्षक , लेखपाल प्रत्यूष गुंजन सिंह , कोठी पुलिस की मौजूदगी में हुई थी, जिसकी निशानदेही लगा दी गई थी, खुटा गड़ा दिए और भूमाफियाओं से कहा गया था कि चकमार्ग को कब्जा मुक्त कर दे जब ग्राम पंचायत कोठी की तरफ से चक मार्ग की पटाई की जाने लगी, तब हरिओम पांडे जय ओम पांडे विनय पांडे मनोज पांडे पुत्रगण शिवओम पांडे निवासी कोठी , इरसाद पुत्र हसन निवासी बक्सावा व इरसाद की माता खातून , सर्वजीत निवासी पूरे खुशली का पुरवा, हरि नारायण पुत्र त्रिभवन निवासी कोठी , रवि पांडे ,संतोष पांडे पुत्रगण हरि नारायण निवासी कोठी , व अन्य चकमार्ग की पटाई नहीं होने दे रहे हैं, मारपीट और दबंगई पर आमादा है, वही किसान रामसागर निवासी कोठी ने बताया कि अगर चकमार्ग निकल जाए तो आने-जाने का रास्ता हो जाए लेकिन यह दबंग कब्जा कर रखे हैं और चकमार्ग की पटाई नहीं होने दे रहे हैं उन्होंने बताया कि जब हमने कहा कि रास्ता बन जाने दो तो मुझे भी जान से मारने की धमकियां गली- दिया है यहां तक की यह सभी दबंग चकमार्ग की पटाई नहीं होने दे रहे हैं और अब मेरे भी जान के पीछे पड़े हैं अगर कुछ होता है तो यही सब लोग जिम्मेदार होंगे। वही जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रकरण में आग में घी डालने का काम अयोध्या पंडित निवासी कोठी कर रहा है ।

दबंगई करने वाले इन भूमाफियाओं के ऊपर कोठी पुलिस ने भी किया कार्यवाही:

यह सभी लगातार उपरोक्त मामले को लेकर दबंगई कर रहे थे जिसमें कोठी थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शांति भंग की धाराओं में कार्यवाही भी किया है हिदायत दिया है कि अगर इसी तरीके से दबंगई करोगे तो फिर कार्यवाही होगी, लेकिन उसके बाद भी ये दबंग मानने को नहीं तैयार है । बता दे की इरशाद उर्फ पुंडुम नाम का व्यक्ति के ऊपर पुलिस ने पहले भी गुंडा एक्ट और हिस्ट्री शीट की कार्यवाही कर दिया है यहां तक की जिला बदर भी किया गया है अब फिर चुनाव के समय दबंगई दिख रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *