संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं
कुल 77 मामले आए, 9 का मौके पर निस्तारण
रायबरेली 15 जून 2024 : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डलमऊ में लोगों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उनके सामने सर्वाधिक राजस्व विभाग से संबंधित समस्याएं आई। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों में समस्याओं का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि जो भी पीड़ित समस्याएं लेकर आए उसका तुरंत निस्तारण किया जाए। किसी भी प्रकार के मामले को लंबित न रखा जाए।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने राजस्व,बिजली,पानी,सड़क,पेंशन, स्वास्थ्य से संबंधित शिकायते सुनीं। समाधान दिवस में कुल 77 मामले आए जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
समाधान दिवस में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।