जिलाधिकारी ने स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण
रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जेल रोड पर स्थित स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा तरणताल एवं बैडमिन्टन हाल, टी० टी० हाल, आधुनिक जिम हाल, क्रिकेट ग्राउण्ड, एथलेटिक्स ग्राउण्ड, कार्यालय आफिस, हाकी स्टोटर्फ (हाकी खेल मैदान) आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टेडियम परिसर के अन्दर समस्त कमिकों को दूर करने एवं जीर्णोद्धार किये जाने हेतु निर्देश उन्होंने दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाए जिससे कि जनपद को बेहतर खिलाड़ी मिल सके। जिला क्रीड़ा अधिकारी डी0के0 पुरुषोत्तम ने जिलाधिकारी को बताया कि स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में खिलाड़ी प्रेक्टिस करने के लिए प्रतिदिन आते हैं।इस अवसर पर स्टेडियम के सभी कर्मचारियों का उपस्थित रहे।
![](https://shreesamachar.com/wp-content/uploads/2024/09/1348191b-cb76-4308-89fe-5d566ab52c5b.jpeg)