जिलाधिकारी ने किसानों से की अपील

  • किसानों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने तसीलवार पर्यवेक्षीय अधिकारी नामित।

रायबरेली 04 दिसंबर 2022: जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने किसानों से अपील की है कि वर्तमान समय में रबी की फसलों की बुवाई का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जनपद रायबरेली में सहकारी एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर रबी सीजन 2022-23 में माह अक्टूबर 2022 से अब तक यूरिया 27672 मै0टन, डी०ए०पी० 19272 मै0टन एन०पी०के० 4433 मै0टन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है जहाँ किसान भाई अपनी जोतवही / खतौनी / आधार कार्ड के साथ सहकारी / निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर जाकर अभी की अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने किसानों से कहा है कि जनपद को फास्फेटिक एवं अन्य उर्वरकों की रैक भारत सरकार से निरन्तर प्राप्त हो रही है, 28 नवम्बर 2022 को निजी क्षेत्र में 1000 मै0टन किसान डी०ए०पी० तथा 29 नवम्बर 2022 को सहकारी क्षेत्र में लगी रैक से इफको डी०ए०पी० 1828 मै0टन एवं एन०पी०के०-20:20:0:13 उर्वरक 634 मै0टन प्राप्त हुआ है जिसे सभी 143 सहकारी समितियों पर आपूर्ति किया जा रहा है। 01 दिसम्बर 2022 को 800 मै0टन नर्मदा यूरिया एवं 03 दिसम्बर 2022 इफको की एक फुल रेक 2600 मै0टन यूरिया की रैक प्राप्त हो गयी है और आगे भी लगातार उर्वरकों की रैक प्राप्त होती रहेगी, जिससे किसानों को उर्वरक की उपलब्धता बनी रहेगी। सभी सहकारी एवं निजी विकी केंद्रों पर कृषि विभाग के संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी किसानों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसान भाइयों को आती है तो अपनी तहसील के नामित पर्यवेक्षीय अधिकारियों को फोन करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं-

तहसील सदर में संजय कुमार मो०नं० 9794657636 को पर्यवेक्षीय अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार तहसील सलोन में श्याम किशन सारस्वत मो०नं० 7454012216, तहसील ऊंचाहार में शिव कुमार चौरसिया मो०नं० 9839884620, तहसील लालगंज में आशीष यादव मो०नं० 9450627960, तहसील डलमऊ में वीरेंद्र कुमार सारस्वत मो०नं० 9415070769, तहसील महराजगंज में भूरी सिंह मो०नं० 9410041951 को पर्यवेक्षीय अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने किसानों से कहा है कि उक्त के अतिरिक्त जिला स्तर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता मो0नं0-9555086790, जिला कृषि अधिकारी रायबरेली – 9415955458 एवं 8707462030 अधिकारियों से भी संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *