कृत्रिम सहायक उपकरण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का किया वितरण
रायबरेली 05 जनवरी, 2023 : विकास खण्ड राही, रायबरेली के परिसर में आज जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सदर के प्रतिनिधि मुशीर अहमद ने आयोजित कार्यक्रम में हरी झण्डी दिखाकर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल से रवाना किया तथा 120 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, 5 दिव्यांगजनों को कान की मशीन एवं 10 दिव्यांग जनों को बैसाखी वितरण कर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला दिव्यांजन सशक्तीकरण अधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को समय पर उनसे सम्बन्धित समस्त योजनाओं का लाभ मिले एवं सहायक उपकरणों की मांग को भी पूरा किया जा सके।











