Sarkari Yojana: पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में क्या अंतर है?

आंचल त्रिवेदी /Sarkari Yojana: पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी कि पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के अंतर्गत लोगों को मुफ्त में बिजली देकर फायदा दिया जाएगा. इस ऐलान के बाद लोगों को इस बात का कंफ्यूज है कि सूर्य घर योजना और पीएम सूर्योदय योजना में क्या अंतर है.

सरकार द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत की जाती है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुफ्त में बिजली देने के लिए पीएम सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) के बाद पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना (PM Surya Ghar Yojana) जारी की. इसके बारे में पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल के जरिये इसकी जानकारी. जिसके अंतर्गत 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त में दी जाएगी. सूर्योदय योजना का ऐलान पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद किया था. जिसमें एक करोड़ लोगों को लाभ देने की बात कही गई थी.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी कि पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना के अंतर्गत लोगों को मुफ्त में बिजली देकर फायदा दिया जाएगा. इस ऐलान के बाद लोगों को इस बात का कंफ्यूज है कि सूर्य घर योजना और पीएम सूर्योदय योजना में क्या अंतर है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने बजट भाषण में पीएम सूर्योदय योजना की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि देश के एक करोड़ घरों की छत पर पैनल लगा कर मुफ्त में 300 यूनिट बिजली दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने इसके लाभ के बारे में भी बताया था.

पीएम सूर्य घर योजना क्या है ?

इस बार पीएम मोदी के ट्वीट में पीएम सूर्योदय योजना का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना लिखा गया. जिसमें प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपये का बजट बनाया. जिसका लक्ष्य एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त में बिजली देना रखा गया है. सरकार लोगों पर सोलर पैनल की लागत का बोझ नहीं डालेगी. इसीलिए बड़ा बजट बनाया गया है.

योजना को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी निकायों से लेकर पंचायत को भी अपने क्षेत्र में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

क्या है दोनों योजनाओं में अंतर?

पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना दोनों एक दूसरे से जुड़ी हुई है. पीएम सूर्योदय योजना में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही गई. वहीं पीएम सूर्य घर योजना में मुफ्त बिजली देने की बात कही गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *