कबीरादान बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की है अटूट आस्था
- मान्यता पूरी होने पर कबीरादान बाबा के मन्दिर में कराया श्री रामचरितमानस पाठ
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती ग्राम पंचायत में स्थित बाबा कबीरादान का मन्दिर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालुओं की मान्यताएं पूरी होने के चलते जहां आए दिन धार्मिक कार्यों का आयोजन होता रहता है। बैंती गांव के लोग कबीरादान बाबा की ग्राम देवता के रूप में आराधना करते हैं और बाबा के आशीर्वाद से ही अपने सभी शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं। धार्मिक अनुष्ठानों के क्रम में गांव के ही रामअवध यादव की मान्यता पूरी होने पर उनके द्वारा मंदिर में श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया।
चल रहे दो दिवसीय रामचरितमानस पाठ में पहुंचे लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता सुचेंद्र शर्मा उर्फ टिल्लू शर्मा, अरुण मिश्रा, अजय यादव, कमल किशोर रावत, टीनू चंद्रा रावत, शिवराज, अंजुल कुमार, रामविलास, रामधन ने श्रद्धा भाव से श्रीरामचरितमानस पाठ पढ़कर लोक कल्याण की कामना की।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी