पूर्व विधायक रामनरेश रावत की प्रतिमा का डिप्टी सीएम ने किया अनावरण

  • प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बछरावां विधानसभा से भारी संख्या में पहुंचे लोग

रायबरेली। बछरावां विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक रामनरेश रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा एवं स्मृति स्थल का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अनावरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। गौरतलब हो कि रविवार को बाराबंकी जिले के सफदरगंज स्थित पारिजात पुरम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामनरेश रावत की प्रतिमा एवं स्मृति स्थल का अनावरण किया।

अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा रामनरेश रावत भारतीय जनता पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता थे,उनके द्वारा समाज में गरीब, शोषित वंचितों के लिए किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गरीबों के कल्याण के लिए उन्होंने सदैव कार्य किये। उन्होंने कहा कि रामनरेश रावत का निधन हमारे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है मैंने अपना एक मित्र खोया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी उनके कार्यो से प्रेरणा लेकर समाज के लिए कार्य करें।

उनकी याद में प्रतिवर्ष यहां पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर उन्हें याद किया जाए। मूर्ति अनावरण के बाद जननायक स्वर्गीय रामनरेश रावत को तिलक और पुष्प अर्पित करते समय पत्नी सरोज रावत व पुत्र अरुण रावत,रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत,युवा भाजपा नेता विजय कुमार रावत सहित लोगो की आंखों से आंसू छलक आए।

पत्नी सरोज रावत ने कहा कि विधायक  शुरुआत से ही सभी कार्यक्रमों में उन्हें ले जाया करते थे, उनके न रहने से उनकी कमी हम सभी को सदैव खलेगी। उनके बताए हुए मार्गों पर हम लोग चलने का प्रयास करेंगे और जनसेवा के लिए मेरा परिवार सदैव तत्पर रहेगा। ज्ञात हो पिछले वर्ष 3 सितम्बर को दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पूर्व विधायक रामनरेश रावत का निधन हो गया था। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

रामनरेश रावत की प्रतिमा एवं स्मृति स्थल अनावरण कार्यक्रम में बछरावां विधानसभा से हरिओम चतुर्वेदी, प्रधान रतीपाल रावत, विजय रावत सहित भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *