संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत मचा हड़कंप
रिपोर्ट – मेराज
डलमऊ संवाददाता : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध महिला की हालत बिगड़ गई , महिला की हालत बिगड़ता हुआ देखकर परिजन आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे नाथू मजरे डलमऊ निवासी ललित कुमार की 45 वर्षीय पत्नी राजधानी की अचानक सुबह के समय हालत बिगड़ गई महिला की हालत अचानक बिगड़ता हुआ देखकर परिजन आनन-फानन उसे डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने लगे, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था महिला की मौत की पुष्टि डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता ने की महिला की मौत किस वजह से हुई परिजन बताने से असमर्थ रहे।
ग्रामीण महिला की मौत की वजह जहरीले जंतु के काटने से बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक महिला की मौत की वजह जहरीले जंतु के काटने से हुई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
