Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशमहाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बरेठी के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बरेठी के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि

ओम प्रकाश श्रीवास्तव / बाराबंकी : महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज के संस्थापक स्व हरिश्चंद्र सिंह विसेन की तृतीय पुण्यतिथि शनिवार को विद्यालय प्राँगण में मुख्यातिथि पूर्व विभाग प्रचारक दीपक व विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक सुदीप व भा ज पा नेता पंकज गुप्ता पंकी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित करके श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर इंद्र कुमार वर्मा,आशीष सिंह आनन्द,भानु प्रताप सिंह,राणा प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रेम कुमार यादव,अनुराग यादव,बलराम सिंह, अभिषेक वर्मा, विपिन यादव, अंशु यादव,आराधना यादव,आराध्या यादव,अंजू मिश्रा, क्रांति शर्मा,जूली शर्मा आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व हरिश्चंद्र सिंह जी एक कुशल शिक्षक रहते हुए पांच दशकों तक आर एस एस में जिला व विभाग कार्यवाह तथा जीवन के अंतिम समय तक प्रान्त सह सेवा प्रमुख के दायित्व का निर्वहन करते रहे जो हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है इसीक्रम में 30 जून 2000 को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की स्थापना किया जो आज ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन में अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहा है। अंत मे विद्यालय प्रबन्धक योगेंद्र बहादुर सिंह विसेन ने सभी आंगतुकों को हृदय से आभार व्यक्त किये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments