जेसीबी मशीन से कुएं को खोदकर सुरक्षित निकाली गई गाय
शिवगढ़,रायबरेली। कुएं में गिरी गाय को कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से कुएं की जगत को खोदकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम करीब 7 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के पीछे खेत में स्थित कुएं में एक गाय चरते-चरते चली गई। रात करीब 8 बजे खेत गए किसान को जब कुएं में छटपटा रही गाय के चिल्लाने की आवाज मिली तो कृषक ने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को सूचना दी।
सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह उर्फ पुत्तम सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ग्रामीण आदर्श मिश्रा, आयुष मिश्रा,राजू सोनी,संदीप यादव, दीपू बाजपेई, रमेश मिश्रा,पप्पू जायसवाल ,ओम प्रकाश शर्मा बहुत लोगों ने गाय को कुएं से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया। किंतु कुआं सकरा एवं कुएं का पानी करीब 12 फुट नीचे होने के कारण गाय को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली। बाद में प्रधान प्रतिनिधि पुत्तन सिंह ने जेसीबी मशीन मंगवा कर जेसीबी से कुएं की जगत खुदवाई तब जाकर कहीं रात साढ़े 9 बजे गाय को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
ग्रामीणों की माने तो यदि प्रधान प्रतिनिधि पुत्तन सिंह ने जेसीबी मशीन न मंगा ली होती तो गाय को सुरक्षित बाहर निकाल पाना मुश्किल था। कुआं सकरा एवं गहरा होने के कारण रात में कोई भी व्यक्ति कुए में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस प्रकार से प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र उर्फ पुत्तन सिंह सूझबूझ से गाय की जान बच गई।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी