रायन इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस

Raebareli: रायन इंटरनेशनल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि  पंकज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि दीपक मौर्य ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा को एनसीसी कैडेटों द्वारा विद्यालय द्वार पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्य  सदफ खान ने पुष्पगुच्छ एवं बैज लगाकर किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित एक सामूहिक नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया जोकि वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित तथा जलियांवाला बाग कांड पर आधारित था। इस नृत्य को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई।

इसके बाद छात्रों के समूह द्वारा एक समूह गान का प्रस्तुतीकरण किया गया जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। मुख्य अतिथि श्री पंकज तिवारी एवं दीपक मौर्य ने विद्यालय के एनसीसी कैडेटों एवं स्काउट एवं गाइड के छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह आजादी हम लोगों को बहुत कुर्बानी देने के बाद मिली है इस आजादी को हम को अक्षुण्ण रखना होगा। हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं जिनके कारण हम लोगों को आजादी मिली है। हम लोगों का यह कर्तव्य है कि हम देश की रक्षा एवं अखंडता के लिए प्रयास करें। तथा जातिवाद, धर्म वाद, और भाषावाद से दूर रहें क्योंकि यह सभी राष्ट्रीय एकता में बाधक है।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा आदया गुप्ता एवं हर्षिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य  सदफ खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *