प्रधानमंत्री आवास में रहने वाला सभासद, प्रधानमंत्री की योजनाओं का कर रहा विरोध

T.P Yadav/महराजगंज रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास में रहने वाला सभासद, प्रधानमंत्री की योजनाओं का विरोध कर रहा है।जिसका आडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं आडियो में सभासद ने भाजपा के पूर्व विधायक राजाराम त्यागी के भतीजे व वर्तमान में नगर पंचायत में आउट सोर्सिंग कर्मचारी सहित प्रतिनिधियों के नगर पंचायत आने पर जूतों से मारने की बात कही है। हालांकि मामले में आउटसोर्सिंग कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने सभासद के खिलाफ एससी एसटी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों जाकिर हुसैन नगर निवासी सभासद नूरुल हसन व भाजपा के पूर्व विधायक राजाराम त्यागी के भतीजे शिवकुमार जो कि वर्तमान में नगर पंचायत में आउट सोर्सिंग कर्मचारी हैं के मध्य फोन पर हुई बातचीत का एक आडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और देश के शहीदों को सम्मान देने के लिए चलाए जा रहे अभियान मेरी माटी,मेरा देश को लेकर बातचीत हो रही है।शासनादेश पर नगर पंचायत द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए एजेंडा सभासदों के पास भेजा गया था।गत दिनों वृक्षारोपण अभियान में नगर पंचायत द्वारा एजेंडा न भेजें जाने से नाराज़ सभासदो ने एजेंडे का विरोध किया। गौरतलब है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी शिवकुमार की भाभी भी इस बार सभासद हैं।

एजेंडे में सिग्नेचर करने को लेकर सभासद नूरुल हसन ने आउट सोर्सिंग कर्मचारी से फोन पर वार्ता के दौरान कर्मचारी सहित सभासद व चेयरमैन प्रतिनिधि को नगर पंचायत आने पर जूतों से मारने की बात कही। हालांकि संस्थान वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता है।बात चीत के दौरान सभासद ने खुद को राज्य सरकार का आदमी बताते हुए प्रधानमंत्री को बौना साबित किया। जबकि नूरुल हसन ने सभासद रहते हुए प्रधानमंत्री आवास का अनैतिक लाभ लिया और प्रधानमंत्री आवास में रहने के बाद भी देश के  प्रधानमंत्री को बातचीत में बौना साबित कर रहे हैं। हालांकि मामले में आउट सोर्सिंग कर्मचारी शिवकुमार की तहरीर पर पुलिस ने एससी एसटी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले में पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के सम्मान में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान मेरी माटी, मेरा देश का सभासद ने विरोध कर देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों व  प्रधानमंत्री का अपमान किया है। मामले की शिकायत डीएम व एसपी सहित उच्चाधिकारियों से की जाएगी, जरुरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *