Consumers angry over unannounced power cuts

अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं में रोष

नहीं हुआ सुधार तो सीएम शिकायत करेगा राष्ट्रीय एकता विकास मंच

शिवगढ़,रायबरेली : अघोषित विद्युत कटौती को लेकर के विद्युत उपभोक्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है, विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर उपभोक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की बात कही है। आलम यह है कि यहां न ही बिजली आने का समय निर्धारित है और ना ही जाने का, अघोषित विद्युत कटौती के चलते उपभोक्ताओं को ठीक तरह से बिजली के उजाले में खाना खाना तक नही नसीब हो रहा है, पढ़ाई के समय बिजली गुल रहने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। नगर पंचायत के रहने वाले राष्ट्रीय एकता विकास मंच के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी का कहना है कि 24 घंटे में ठीक तरह से 10 घण्टे भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है कभी रोस्टिंग के नाम पर तो कभी विद्युत फाल्ट सही करने के नाम पर कई- कई घण्टों तक बिजली काट दी जाती है, फोन करने पर कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं। जिनका कहना है कि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो राष्ट्रीय एकता विकास मंच के पदाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करेंगे। प्रगतिशील कृषक नन्दकिशोर तिवारी का कहना है कि खेतों की सिंचाई की समय किसानों को बिजली दगा दे रही है। वहीं जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी का कहना है कि विद्युत विभाग की लचर कार्यशैली से उपभोक्ताओं को ठीक तरीके से बिजली नहीं मिल पा रही है, बिजली कटौती की इस समस्या को वे जिला पंचायत की बैठक में जिलाधिकारी तथा विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाएंगी। जरूरत पड़ी तो विद्युत मंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगी।

विद्युत उपकेंद्र में लगा 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर बीती 1 जुलाई को जलने से 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर से ही पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। जले ट्रांसफार्मर की जगह पर रखा गया 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर चार्ज करके मंगलवार से उस पर लोड रख दिया गया है, अब उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *