अवैध निर्माण की कई बार शिकायत होने के बावजूद दबंग द्वारा निर्माण कार्य जारी

रिपोर्ट – टी. पी यादव 

महराजगंज रायबरेली। कस्बे में सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण की कई बार शिकायत होने के बावजूद दबंग द्वारा निर्माण कार्य जारी है, व्यापारियों की शिकायत के बाद भी सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण रुकवाने मे असमर्थ व दबंग के विरूद्ध कार्यवाही करने से गुरेज कर रहे पुलिस प्रशासन की चर्चा इस समय कस्बेवासियों में जोरों पर है। मामले में शनिवार को एक बार फिर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में कस्बे के व्यापारियों ने लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल की अगुवाई में कस्बे के दर्जनों लोगो ने कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कस्बे के जाकिर हुसैन नगर स्थित शिव प्रसाद के घर से कमलेश रस्तोगी के घर तक इंटरलाकिंग लगी हुई है और इस रास्ते से काफी अर्से से कस्बावासियों का आवागमन हो रहा है।

जिस पर कस्बे के रिजवान अहमद पुत्र इस्तियाक द्वारा लगतार निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, सड़क पर कराये जा रहे निर्माण के चलते कस्बेवासियों को चार पहिया वाहन ले जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। निर्माण को लेकर जब भी आस पास के लोगो द्वारा विरोध जताया जाता है तो पिता पुत्र दोनो झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। कस्बावासियों ने रिजवान के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

मामले में तहसीलदार अनिल पाठक ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी एवं राजस्व टीम को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये हैं।

इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, शिव कैलाश , मनीराम, शिवम, शोभनाथ, कृष्ण कुमार, मातादीन पासी, हेमचन्द्र साहू सहित दर्जनों कस्बावासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *