शिवगढ़ में कांग्रेस की 2 दिवसीय ‘महंगाई हटाओ आजादी गौरव पदयात्रा’ हुई सम्पन्न
-
राष्ट्रगान एवं भारत माता के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई पदयात्रा
-
पदयात्रा में शामिल कांग्रेसियों ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना
रायबरेली। कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में शिवगढ़ क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस पार्टी की 2 दिवसीय ‘महंगाई हटाओ आजादी गौरव पदयात्रा’ राष्ट्रगान एवं भारत माता के जयकारों के साथ सम्पन्न हुई। गौरतलब हो कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रायबरेली की लोकप्रिय सांसद सोनिया गांधी व राहुल गांधी के आवाहन पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कांग्रेस द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर ‘महंगाई हटाओ आजादी गौरव पदयात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके क्रम में शिवगढ़ ब्लाक में 9 और 10 अगस्त को ‘महंगाई हटाओ आजादी गौरव पदयात्रा’ का आयोजन किया गया। दूसरे दिन पूरे पाण्डेय से शुरु हुई पदयात्रा शिवगढ़,दामोदर खेड़ा,भवानीगढ़ चौराहा,शिवली चौराहा होते हुए कांग्रेस कार्यालय में आकर समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान कांग्रेसियों द्वारा लगाए जा रहे इंदिरा गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद एवं सरकार विरोधी नारों से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी उमस भरी भीषण गर्मी एवं धूप में कांग्रेसियों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा था।
पदयात्रा में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के बछरावां विधानसभा प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर महंगाई के खिलाफ चलाई जा रही इस पद यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की गौरव गाथा जन जन तक पहुंचा कर कांग्रेस पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी, नौजवान विरोधी है जो जातियों से जातियों को भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है। जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा के तानाशाही रवैया से जनता त्रस्त हो चुकी है, जिसके पतन की शुरुआत बिहार से हो चुकी हैं।
2024 के लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकेगी। अंत में कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की ब्लॉक अध्यक्ष ममता सिंह ने पदयात्रा में शामिल सभी कांग्रेसियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी एवं भुखमरी से जनता परेशान है जिससे अन्जान बैठी मोदी और योगी सरकार को इस पदयात्रा के माध्यम से जगाना है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पराग प्रसाद रावत, गिरिजेश श्रीवास्तव, बृजेश वाजपेई, गणेश शंकर मिश्रा, जिला सचिव दिनेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी, अरविंद रामकिशोर मौर्या, दिनेश चौधरी, संतोष शुक्ला, रामकिशोर मौर्या, रामू रावत, अनिल शुक्ला,अनिल रावत, बृजेंद्र द्विवेदी,राजेंद्र मिश्रा,आशीष त्रिवेदी,देवेंद्र अवस्थी, छीटू कश्यप ,मोहम्मद रईस, रामसुमिरन, चंद्रलाल, अशोक यादव, हरिशंकर तिवारी,रामनरेश, रामकुमार सैनी, चंद्र मोहन दीक्षित सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी