ईडी के सवालों से पहले ही कांग्रेस ने दिया जवाब , ‘राहुल गांधी है… झुकेगा नहीं’
नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वाडनाड से सांसद राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक देशभर में प्रदर्शन करके इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है।
इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि, नेशनल हेराल्ड मामले में अब से कुछ देर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईडी के समक्ष पेश होंगे। पेशी से पहले प्रियंका गांधी, राहुल गांधी के आवास पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल के साथ प्रियंका भी ईडी ऑफिस तक जाएंगी।
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मौके पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, हम राहुल गांधी के नेतृत्व में ईडी कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे। हम संविधान के रक्षक हैं। न झुकेंगे और न ही डरेंगे। भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है। सुरजेवाला ने कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में सत्य का संग्राम जारी रहेगा। प्रदर्शन के चलते दिल्ली में कई रास्ते भी बंद हैं.
‘ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं’, ईडी के सवालों से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार
दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए। वहीं एक अन्य पोस्टर में लिखा है कि राहुल गांधी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।
आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेज भी कांग्रेस की आवाज को दबा नहीं पाए, फिर यह सत्ताधारी सरकार कैसे हमारी आवाज को दबाएगी। उन्होंने मोदी सरकार को कायर बताते हुए कहा। मोदी सरकार ने कई बैरिकेटिंग और पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। मध्य दिल्ली में अघोषित आपातकाल लगाया है। यह साबित करता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है।