सीएम योगी ने राम मंदिर के गर्भगृह का किया शिलान्यास, रखा पहला पत्थर
रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। रामलला के मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास शुरू हो गया है। गोरक्ष पीठ के महंत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्वामी परमानंद सहित राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 100 से ज्यादा संतों सहित 300 लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह का ‘पूजन’ किया। मुख्यमंत्री योगी ने गर्भगृह का पहला पत्थर रख दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के आर्किटेक्ट के अलावा कारीगरों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी व राम मंदिर आंदोलन में सहयोग देने वाले संत महंत भी हैं मौजूद।
बता दें कि एक मार्च 1528 को मीर बाकी के तोप के गोलों से भव्य राम मंदिर के साथ वह केंद्रीय आगार भी ध्वस्त हो गया था, जहां रामलला विराजमान थे। रामलला तो अपने गर्भगृह से वंचित हुए ही और उस स्थल पर ध्वस्त मंदिर के मलबे से ही मस्जिद बना दी गई। रामजन्मभूमि के संघर्ष का इतिहास विवेचित करती पुस्तकों के अनुसार इसके बाद 76 युद्ध हुए और लाखों रामभक्तों ने बलिदान दिया।