गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह योजना

रिपोर्ट अंगद राही 

शिवगढ़,रायबरेली। रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत, पूर्व प्रधान रामरानी रावत, युवा भाजपा नेता विजय कुमार ने वर वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह योजना गरीब माता-पिता एवं बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना के चलते आज बेटियां गरीब माता-पिता के लिए बोझ नहीं रह गई।

बेटी की पढ़ाई पूरी होने अथवा 18 वर्ष पूरे होते ही माता-पिता सामूहिक शादी समारोह में बेटियों के हाथ पीले करके अपना फर्ज निभा रहे हैं। आज गरीब से गरीब बेटियों की शादी सम्मान पूर्वक हो रही हैं। रतीपाल रावत ने कहा कि वर्ष 2023 में उनके गांव की बेटी अंजली पुत्री हरिचंद, सुमिता पुत्री देवीदीन, रीता पुत्री अमरपाल, राजरानी पुत्री साहबदीन, माधुरी पुत्र सुरेश कुमार, हिमांशु पुत्री राजू, शिवानी पुत्री अवधेश सहित सात बेटियों की शादी मुख्यमंत्री शादी समारोह में हुई है जो बेहद खुशी की बात है। सम्मान पूर्वक शादी होने से सातों परिवार खुश हैं।

प्रधान रतीपाल रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है जिसके लिए उनकी पूरी ग्राम पंचायत तहे दिल से आभार प्रकट करती हैं। उन्होंने बताया कि 2 महीने के अन्दर मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह योजना अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक बेटियों के हाथ पीले हो सके इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी शिव कुमार का बड़ा योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *