कान्हा गोशाला निर्माण का चेयरमैन ने किया शिलान्यास

– 1.65 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण
– विधायक अनिल शर्मा के प्रस्ताव पर मिली स्वकृति

उपेंद्र शर्मा /बुलंदशहर (छतारी): शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा द्वारा नगर पंचायत छतारी में कान्हा गोशाला निर्माण के लिए शासन के लिए प्रस्ताव बेहजा था।बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए 1.65 करोड़ रुपये की लागत से कान्हा गोशाला का निर्माण शुरू हो गया है। जिससे किसानों को भी काफी राहत मिलेगी। कान्हा गौशाला में पांच सौ बेसहारा पशुओं को आश्रय मिलेगा ।
छतारी में बेसहारा पशुओं से किसानों को काफी परेशानी हो रही थी। किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने नगर पंचायत में कान्हा गोशाला के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। नगर पंचायत द्वारा खुर्जा मार्ग पर छतारी दौराहे के निकट करीब 14 बीघा भूमि को गोशाला निर्माण के लिए चिहिंत किया गया। नगर पंचायत द्वारा कान्हा गोशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। विधायक के पत्र पर गोशाला का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। जहां से गोशाला निर्माण को स्वीकृति मिल गई।

बुधवार को गोशाला निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें चेयरमैन हाजी सलीम, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से कार्य का शुभारंभ कराया। कान्हा गोशाला के निर्माण के बाद यहां बेसहारा पशुओं को रखा जाएगा। इसमें करीब 500 पशुओं को आश्रय मिल सकेगा। साथ ही जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने की तैयारी है। गोशाला का संचालन शुरू होने के बाद किसानों को भी राहत मिलेगी। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि कान्हा गोशाला निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू करा दिया गया। गौशाला में करीब 500 गोवंश को आश्रय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *