शान्ति और सद्भाव पूर्वक मनायें होली– एसडीएम
- शान्ति और सद्भाव पूर्वक मनायें होली– एसडीएम
- एसडीएम सलोन ने कहा बोतल को करो बंद और प्रधान का प्रतिनिधि क्या प्रधान को लाओ आगे
रिपोर्ट :- निशांत सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी परशदेपुर में होली के पवित्र त्योहार को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के लिए तत्पर प्रशासन ने चौकी परिसर में गुरुवार को पीस कमेटी की बैठक बुलाई।
उप जिलाधिकारी सालिकराम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली प्रेम सद्भावना और आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसे मिल जुलकर मनाया जाना चाहिए तथा प्लास्टिक की बोतलें भी आप लोग करेंं बंद कागज के गिलास या मटके से पीए पानी तथा एक दूसरे के परिचय के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधान का प्रतिनिधि क्या प्रधान को लाए आगे आज के दौर पर महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है आप लोग उनको घर में बैठाए रखे हैं महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का पूरा अधिकार है तथा इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने होली पर्व को सदभावना पूर्वक मनाने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन किया जाना जरुरी है और उसके अनुसार क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है हमारी अपील है कि आप सब होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और हम जनता से भी शांतिपूर्वक हंसी खुशी से मेल जोल के साथ यह त्यौहार मनाने की अपील करें थाना प्रभारी प्रवीर कुमार गौतम ने भी जनता से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। चौकी क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर में कोटेदार के चुनाव और उसके बाद हुई मारपीट के कारण तनाव पूर्ण स्थिति पर विशेष नजर रखने के लिए चौकी प्रभारी आशीष तिवारी को निर्देशित किया तथा कहा कि लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने कि अपील की तथा कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत कराने की बात भी कही पीस कमेटी की बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष वंशबहादुर सिंह नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन क्रमशः सी.पी.श्रीवास्तव, जमाल अख्तर और विनोद कौशल, शम्सी रिज़वी, रमाकांत तिवारी, सन्त प्रसाद उपाध्याय और कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आये हिंदू-मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।