शिवगढ़ न.पं.में निगरानी के लिए लगाए गए सीसी कैमरे
- सीसी कैमरों से लगेगा अपराधों पर अंकुश
शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत शिवगढ़ में भवानीगढ़ चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिराहा, राजमहल सम्पर्क मार्ग तिराहा सहित कई स्थानों पर तीसरी आंख से निगरानी की जाएगी। गौरतलब हो कि सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को शिवगढ़ नगर पंचायत द्वारा भवानीगढ़ चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिराहा सहित शिवगढ़ कस्बे में कई जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैं। लगाए गए सीसी कैमरों की मदद से गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में मदद मिलेगी।
भवानीगढ़ चौराहा एवं शिवगढ़ कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि लगाए गए सीसी कैमरों की मदद से अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा, इससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बांदा-बहराइच हाईवे पर अक्सर दुर्घटनाएं हुआ करती हैं रात-विरात सड़क हादसा होने पर अक्सर दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन फरार हो जाते थे। जिससे वाहनों की पहचान नहीं हो पाती थी। बांदा- बहराइच हाईवे पर स्थित भवानीगढ़ चौराहे पर सीसी कैमरे लगने से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहनों की आसानी से पहचान हो सकेगी इसके साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों एवं अराजक तत्वों में भय व्याप्त होगा।