दबंगों ने गरीब की जमीन पर किया कब्जा, अदालत, व जिलाधिकारी के नियमों की भू माफिया दबंगों ने उड़ाई धज्जियां,

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के तहसील हैदरगढ़ के सुबेहा क्षेत्र के नगर पंचायत पट्टी वार्ड में एक गरीब ने तहसील के चक्कर लगाते लगाते थक गया लेकिन अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका, आपको बताते चलें कि सुबेहा नगर पंचायत पट्टी वार्ड में प्रार्थी फखरुद्दीन पुत्र इदरीस ने गाटा संख्या 879 की हदबरारी कराई गई।

हकबरारी के दौरान राजस्व प्रशासन पुलिस बल को ले जाकर मेड़बंदी करायी, और उपरोक्त गाटा संख्या पर कब्जा क्षण मात्र के समय मिला, लेकिन राजस्व टीम पुलिस बल के हटते ही दबंगों ने पुनः कब्जा कर लिया, आखिर दबंगों ने किसके सह पर पुनः कब्जा किया, फखरुद्दीन नेअपनी जमीन पर दबंगों द्वारा पुनः कब्जा किए जाने के विरोध में तहसील दिवस और थाना दिवस में कई बार लिखित तहरीर दी।

जिलाधिकारी ने कोर्ट के आदेश का अवलोकन करते हुए पुन: गरीब की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने को हटाने का आदेश दिया, लेकिन राजस्व विभाग दबंगों से हाथ मिला लेने के कारण गरीब फखरुद्दीन अपनी जमीन पर कब्जा नहीं कर सका, क्या भूमाफिया दबंगों के डर से शासन-प्रशासन पीछे कदम हटा लिया, अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में भू माफिया दबंगों का साथ कौन दे रहा है, क्या गरीब लोग तहसील और थानों के चक्कर लगाते लगाते अपनी हार मानेंगे, या गरीब की जमीन पर कब्जा दिलाने में शासन, प्रशासन साथ देगा, अपनी जमीन पर पुनः कब्जा कर पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *