Farmer dies due to lightning in Gumawa

दबंगों ने दलित युवक को जूतों से पीटा,तीन पर केस दर्ज।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के दयालपुर मजरे बिरनांवा गांव का मामला।

नसीराबाद, रायबरेली।नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित युवक को जूते चप्पलों से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पीड़ित युवक की तहरीर पर नसीराबाद पुलिस ने तीन लोगों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के विशेषर का पुरवा मजरे बिरनावां निवासी बदलू पुत्र रामकिशुन पासी अपनी पत्नी के साथ बाइक से रायबरेली जा रहा था।रास्ते में दयालपुर धोबघटिया के पास बिल्लू अपने भाई रवि और पिता त्रिवेनी प्रसाद के साथ बाइक से आए और उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।विरोध करने पर जूता उतार कर चौराहे पर तीनों ने उसे पीटा साथ जब उसकी पत्नी उसे बचाने दौडी तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया और जातिसूचक गालियां भी दी। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की।इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।देर शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या का कहना है कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना सीओ सलोन वन्दना सिंह को सौपी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *