शिवगढ़,रायबरेली। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर रामदास गौतम के नेतृत्व धूमधाम से भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित भन्ते धम्मपाल,रामदास गौतम,दुर्गा प्रसाद गौतम,अनिल गौतम,अरुन गौतम,प्रदीप कुमार,वीरेन्द्र गौतम,बसन्तलाल,मोलहेराम आदि लोगों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों मूल्यों एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। भन्ते धम्मपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने जीवन को महान और पवित्र बनाने का संदेश दिया था। उनके संदेश हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं हमें जीवन में उन्हें धारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता का मार्ग ही जीवन में सुख-शांति देने वाला है। इस मौके पर महेंद्र प्रताप सिंह, हिमांशु गौतम, आनंद वर्मा, मो इमरान, संदीप गौतम, बसंतलाल, बब्लू मेडिकल, आदि लोग मौजूद रहे।
बुद्ध जयन्ती पर भीम आर्मी ने निकाली रैली
भगवान बुद्ध की जयन्ती पर क्षेत्र के निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर से बैंती तक रैली निकाली गई। भीम आर्मी के पदाधिकारी उमाशंकर के नेतृत्व में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करते हुए भगवान बुद्ध के आदर्श, विचारों एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने का आवाहन किया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी