ग्रामीणों की मांग के अनुसार होगा पुल निर्माण कार्य : कुश शर्मा

  • काली नदी पुल निर्माण में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर किया था प्रदर्शन
  • निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

उपेंद्र शर्मा /छतारी: बरकातपुर के निकट निर्माणाधीन काली नदी के पुल की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के पुत्र भाजपा नेता कुश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुल निर्माण का निरीक्षण किया। भाजपा नेता कुश शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जहां सेतु निगम के अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों की समस्या का जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

छतारी के गांव चौढेरा और बरकातपुर के बीच काली नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार को शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा के पुत्र भाजपा नेता कुश शर्मा ने पुल निर्माण का निरीक्षण किया। जहां भाजपा नेता कुश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या सुनकर सेतु निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बीते दिनों ग्रामीणों ने सेतु निगम के अधिकारियों पर पुल निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया था। स्थानीय लोगों ने बताया पुल निर्माण में ऊंचाई अधिक होने के कारण किसानों को भैंसा बुग्गी सहित अन्य वाहनों को सड़क पर चढ़ने में काफी परेशानी हो रही है। पंड्राबल-पहासू मार्ग पर करीब चार से छह फीट तक ऊंची मिट्टी डाल दी है। जिससे किसानों को खेतों से अनाज, खाद, भूसा आदि कार्यों को करने में काफी परेशानी होगी।

भाजपा नेता कुश शर्मा ने पुल निर्माण से किसानों सहित क्षेत्रीय लोगों को हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सेतु निमग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जहां उन्होंने सेतु निगम के प्रोग्राम मैनेजर शशि भूषण बनसोडे सहायक अभियंता ओमप्रकाश व अवर अभियंता प्रदीप चौहान को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि काली नदी पर पुल निर्माण होने से क्षेत्रीय लोगों की सुविधा मिलनी चाहिए। बरकातपुर के निकट पुल निर्माण होने से कस्बा छतारी और चौंढेरा का रोजगार बढ़ेगा। इसके अलावा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को आने-जाने में काफी राहत मिलेगी। जहां सेतु निगम के अधिकारियों ने जल्द ही ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर भाजपा नेता परवेन्द्र देशवाल, पहलाद सिंह, रवेंद्र मीणा, विचित्र कुमार, विमल राघव, लाल सिंह, सुशील कुमार, विक्रम सिंह, सतीश कुमार, सहदेव पंडित, मनोज शर्मा, अमित कुमार, आकाश अग्रवाल, भारत गौड़, दीपक राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह, अविनाश पंडित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *