BOB's 117th foundation day was celebrated with great enthusiasm

हर्षोल्लास पर्वक मनाया गया बीओबी का 117वां स्थापना दिवस

पीएस तरौजा,पीएस मनउखेड़ा को दिया सीलिंग फैन का तोहफा

शिवगढ़,रायबरेली :  बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 117 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया बैंके के स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बैंती,बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बेड़ारु को दूल्हन की तरह सजाया गया एवं ग्रहकों का मुंह मीठा कराकर उन्हे लाभकारी स्कीमों की जानकारी दी गई। बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बैंती के शाखा प्रबन्धक ने नगर पंचायत शिवगढ़ के प्राथमिक विद्यालय मनउखेड़ा तथा प्राथमिक विद्यालय तरौंजा मजरे कुम्भी को 2-2 सीलिंग फैन भेंट किए तथा दोनों विद्यालयों में पेंड़ लगाकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को वृक्षारोपण का दिया। प्राथमिक विद्यालय मनउखेड़ा के प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार बाजपेई, प्राथमिक विद्यालय विद्यालय तरौंजा के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह को सीलिंग फैन भेंट करते समय शाखा प्रबन्धक शंकर कुमार ने कहाकि सीलिंग फैन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को शीतलता प्रदान करेंगे, जिससे उनका पढ़ने लिखने में मन लगेगा। उन्होंने बताया कि बैंक की स्थापना 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने बड़ौदा राज्य, गुजरात में की थी। भारत सरकार द्वारा भारत के अन्य 13 प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों के साथ इसका 19 जुलाई 1969 को राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और लाभ कमाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के रूप में निर्धारित किया गया। इसके साथ ही शाखा प्रबंधक में क्षेत्र के पंचायत भवन बैंती, सरस्वती शिशु मन्दिर बैंती में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश दिया। इस मौके पर बीसी मनोज कुमार त्रिवेदी, सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार, शिक्षामित्र अनीता, सहायक अध्यापक राजेश कुमार श्रीवास्तव, शिक्षामित्र कमलेश कुमारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *